Ads

Safety signs in Hindi

सुरक्षा चिन्ह (Safety signs in Hindi)

Safety signs in Hindi

Safety signs in Hindi- वर्तमान समय में हम जहां भी जाते हैं जैसे  कार्यशाला, हॉस्पिटल, यात्रा के दौरान रोड, स्कूल, बड़े-बड़े भवन, मॉल इत्यादि  हर जगह सुरक्षा के भिन्न भिन्न प्रकार के चिन्हों को देखते हैं, इन भिन्न-भिन्न प्रकार के चिन्हों का हमें ज्ञान होना आवश्यक होता हैI कार्यशाला में कार्य करने से पूर्व इन सुरक्षा चिन्हों (Safety signs in Hindi) का पालन करना चाहिए प्रशिक्षण काल में ही आईटीआई के प्रशिक्षणार्थियों को कारख़ानों में सुरक्षा के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों नियमों तथा उपायों की जानकारी दी जाती है I प्रायः कार्यशाला के दीवारों पर भिन्न भिन्न प्रकार के निर्देशों (Cautions) को संकेत के रूप में हम देखते हैं I कार्यशाला में कई जगह ऐसे होते हैं जहां सुरक्षा की दृष्टि से हमें सावधान रहना पड़ता है इसके लिए यह संकेत हमें बार-बार याद दिलाते रहते हैं कि हमें क्या करना है तथा क्या नहीं करना हैI बड़े बड़े भवनों में आपात काल की स्थिति में बाहर निकलने के लिए बनाए गए रास्तों पर इन्हीं चिन्हों का प्रयोग करते हैंI जब हम रोड पर चलते हैं तब हमें रोड के सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए इन्हीं चिन्हों का प्रयोग करते हैंI 
 अतः यह सुरक्षा चिन्ह हमारे दैनिक जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है I


सुरक्षा संकेत (Safety symbols in Hindi)


Safety symbols in Hindi- सुरक्षा चिन्ह में भिन्न-भिन्न रंग तथा आकार होते हैं जिनका की एक विशेष मतलब होता है जिसका ज्ञान होना हमें आवश्यक होता है इन चिन्हों के द्वारा हमें ज्ञात होता है कि कौन से कार्य करने हैं अथवा नहीं, जैसे ज्वलनशील जगहों पर हमें सिगरेट नहीं पीना चाहिए या वेल्डिंग के समय आंखों की सुरक्षा के लिए गॉगल्स का प्रयोग करना चाहिएI तथा कुछ सुरक्षा चिन्हों (Safety symbols in Hindi) से हमें सूचना प्राप्त होती है कि आगे स्कूल है आगे अस्पताल है इत्यादि I

सुरक्षा संकेत के प्रकार (Types of Safety Symbols)



 कार्यशालाअथवा सामान्य स्थानों पर प्रयोग किया जाने वाला सुरक्षा संकेत मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं जो कि निम्न है- 


  • (1) निषेधात्मक संकेत (Prohibition symbols)
  • (2) अनिवार्य संकेत (Mandatory symbols)
  • (3) चेतावनी संकेत  (Warning symbols)
  • (4) सूचनात्मक संकेत (Informational symbols)

निषेधात्मक संकेत (Prohibition symbols)

Prohibition symbols निषेधात्मक संकेत

निषेधात्मक संकेत (Prohibition symbols)
आकार      - वृताकार
बैकग्राउंड    - सफ़ेद
आकृति      - काला चित्र जिसपर लाल रंग का क्रॉस बार गोटा है I

इनके द्वारा विशेष प्रकार के कार्य करने को मना किया जाता है ! उदाहरण के लिए ज्वलनशील पदार्थ वाले स्थानों पर  सिगरेट पीना मना है, आग जलाना मना है  इत्यादि I
उपयोग - सड़क एवं रेलवे लाइन क्रास न करे , आग ना जलाये , धूम्रपान ना करे आदि |


अनिवार्य संकेत (Mandatory symbols)


अनिवार्य संकेत Mandatory symbols
अनिवार्य संकेत (Mandatory symbols)

आकार      - वृताकार

पृष्ठभूमि    - नीली

आकृति     - सफेद चित्र 
इन संकेतों के द्वारा उस कार्य को करने से पहले सुरक्षा उपकरण की अनिवार्यता को बताता हैं इन्हें हम अनिवार्य संकेत कहते हैं I कार्यस्थल पर इस संकेतों का अनिवार्य रूप से पालन करना चाहिए I
उपयोग - जुते पहने , हेलमेट लगाए , हाथो में दस्ताने पहने आदि

चेतावनी संकेत (Warning symbols)


चेतावनी संकेत Warning symbols
चेतावनी संकेत (Warning symbols)

आकार      - त्रिभुजाकार

पृष्ठभूमि    - पीली
आकृति     - काला चित्र
इन चित्रों का प्रयोग दुर्घटना होने से बचने के लिए चेतावनी के लिए प्रयोग की जाती है ,जैसे की कि आग का खतरा, विष्फोटक पदार्थ का खतरा विधुत शॉक का खतरा है इत्यादि I
उपयोग - करंट लगने का खतरा , ओवरहेड से तार गिरने का खतरा आदि |

सूचनात्मक चिन्ह (Information Symbols)

सूचनात्मक चिन्ह (Information Symbols)


आकार  - वर्गाकार या आयताकार

पृष्ठभूमि - हरी

आकृति     - सफ़ेद चित्र
इस प्रकार के चिन्ह के प्रयोग द्वारा  सुचना दिया जाता है की आगे स्कूल है या आगे अस्पताल है इत्यादि |
उपयोग - फर्स्ट एड उपलब्ध , इमरजेंसी एग्जिट , टॉयलेट आदि |

safety meaning in Hindi - सुरक्षा
safety and security meaning in Hindi - बचाव और सुरक्षा


Post a Comment

0 Comments