आग के प्रकार | Types of Fire In Hindi
इस पोस्ट में आग से सम्बंधित सभी बिन्दुओ पर विस्तार से वर्णन किया गया है | आग क्या है (What is Fire in Hindi),आग के कौन-कौन से प्रकार है (Types of Fire in Hindi), आग से क्या-क्या प्रभाव होता है (Effects of Fire in Hindi) आग गर्म क्यों होता है, आग के रासायनिक क्रिया (Chemical reaction for fire),आग कैसे जलाता है? (How to burn Fire) आग के वर्ग इत्यादि
आग के प्रकार (Aag ke prakar - Types of Fire in Hindi) पर संक्षिप्त परिचय -
आग के प्रकार (Types of fire in Hindi) को समझने से पहले हमें यह समझना जरूरी है की आग होता क्या (What is fire in Hindi) है आग कैसे लगती है आग में कौन-कौन सी आग से हमें गर्मी ही क्यों मिलती है इत्यादि इन सभी चीजों का हमें ज्ञात होना बहुत ही जरूरी है हम अपने दैनिक जीवन में अनेक क्रियाओं को ऑल के बिना पूर्ण नहीं कर सकते हैं मानव सभ्यता के विकास में आग का बहुत बड़ा योगदान है आपके द्वारा ही हम खाना पकाते हैं तथा कई प्रकार के काम जैसे मोटर वाहन में इग्निशन के रूप में पावर प्लांटों में बिजली पैदा करने के लिए ईट पकाने के लिए तथा कई सारे अन्य कार्य करने के लिए हम आग का प्रयोग करते हैं अतः नीचे कुछ बिंदु दी गई हैं जिनके द्वारा हम आग के प्रकार (Types of fire in Hindi) के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक वर्णन करेंगे I
आग के प्रभाव (Effects of Fire in Hindi) -
आग आपके घर और आपके सभी सामानों को एक घंटे से भी कम समय में नष्ट कर सकती है, और यह पूरे जंगल को राख और लकड़ी के ढेर को नष्ट कर सकती है। आग एक प्राकर का एक भयानक हथियार है, लगभग असीमित विनाशकारी शक्ति के साथ। अग्नि प्रकृति के किसी भी अन्य बल की तुलना में हर साल अधिक लोगों को मारती है।
लेकिन एक ही समय में आग असाधारण रूप से हमारा सहायक भी है। इसने मनुष्य को पोर्टेबल प्रकाश और ऊष्मा दिया है। इसने हमें भोजन पकाने, धातु के औजार बनाने, मिट्टी के बर्तन बनाने, कठोर ईंट बनाने और बिजली संयंत्रों को चलाने की क्षमता भी दी। कुछ चीजें हैं जो आग के रूप में मानवता को बहुत नुकसान पहुंचाती हैं, और कुछ चीजें जिन्होंने बहुत अच्छा किया है। यह निश्चित रूप से मानव इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण उर्जा में से एक है।
लेकिन यह वास्तव में है क्या? (What is Fire in Hindi)-
"आग एक रासायनिक प्रक्रिया है, जिसके द्वारा ऊष्मा तथा प्रकाश उत्सर्जित होता है"
आग गर्म क्यों होता है? | (What is Fire in Hindi)
आग क्या है? (What is Fire in Hindi) उसे विस्तार से समझने के पश्चात आग गर्म क्यों होता है उसे समझने के लिए जब हम सुनते हैं तो हमें सिर्फ और सिर्फ गर्मी के बारे में ज्ञात होता है तथा उसका वर्णन भी ऊष्मा अर्थात गर्मी से करते हैं, तब हमारे दिमाग में यह सवाल उठता है कि आग गर्म क्यों होता है इसकी जानकारी निम्नलिखित रुप में पूरे विस्तार से दी गई हैI
जब आग लगती है अर्थात आग की रसायनिक प्रक्रिया चलती है तब इसके दौरान इंधन के रासायनिक बांड्स अर्थात बंद टूटते तथा बनते हैं जिसकी वजह से थर्मल एनर्जी उत्पन्न होती है | दहन के दौरान इंधन और ऑक्सीजन का कार्बन डाइऑक्साइड और पानी में रूपांतरण होता है जिसे शुरू करने के लिए ऊर्जा की जरूरत होती है जब इंधन तथा ऑक्सीजन के परमाणुओं के बांड्स टूटते हैं तथा कार्बन डाइऑक्साइड पानी का स्वरूप लेते हैं जो ऊष्मा तथा प्रकाश के रूप में बाहर निकलती हैं
आग का रासायनिक प्रक्रिया (Chemical reaction for fire)
आवश्यक ऊर्जा प्रदान करने वाली गर्मी के साथ, एक गैसीय यौगिक में परमाणु एक दूसरे के साथ अपने बंधनों को तोड़ते हैं और हवा में उपलब्ध ऑक्सीजन परमाणुओं के साथ पुनर्संयोजन करते हैं जिससे नए यौगिक और बहुत अधिक ऊष्मा बनते हैं।
सबसे ज्वलनशील यौगिकों में कार्बन और हाइड्रोजन होते हैं, जो ऑक्सीजन के साथ अपेक्षाकृत आसानी से कार्बन डाइऑक्साइड, पानी और अन्य गैसों का निर्माण करते हैं।
विभिन्न ज्वलनशील ईंधन अलग-अलग तापमान पर आग (Fire) पकड़ते हैं। किसी भी विशेष सामग्री को गैस में बदलने के लिए एक निश्चित मात्रा में ऊष्मा (Heat) ऊर्जा होती है, और ऑक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया को गति प्रदान करने के लिए और भी अधिक ऊष्मा ऊर्जा होती है। आवश्यक गर्मी का स्तर ईंधन बनाने वाले अणुओं की प्रकृति के आधार पर भिन्न होता है। ईंधन का प्रायोगिक प्रज्वलन तापमान एक गैस बनाने के लिए आवश्यक ताप स्तर है जो एक चिंगारी के संपर्क में आने पर प्रज्वलित होता है।
आग कैसे जलाता है ? | How to burn Fire-
दहन प्रतिक्रिया होने के लिए, आपको ईंधन को इसके प्रज्वलन तापमान तक गर्म करना होगा। आमतौर पर आग, वातावरण में ऑक्सीजन और ईंधन (लकड़ी या गैसोलीन, उदाहरण के लिए) के बीच रासायनिक प्रतिक्रिया से आती है।
हमने देखा कि आग दो गैसों, आमतौर पर ऑक्सीजन और एक ईंधन गैस के बीच रासायनिक प्रतिक्रिया का परिणाम है। ईंधन गैस गर्मी द्वारा बनाई जाती है |
वास्तव में आग हमें जो दिखती है वह सिर्फ एक वाष्प है जो दहन की प्रक्रिया के समय निकलती है यह वाष्प अर्थात आग (Fire) की लपटें मुख्य रूप से कार्बन डाइऑक्साइड जलवाष्प ऑक्सीजन और नाइट्रोजन से मिलकर बनती है आग गर्मी और प्रकाश का उत्सर्जन करती है|
आग (Fire) उत्पन्न करने के लिए निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होती है
इंधन (Fuel) ऊष्मा (Heat) ऑक्सीजन (Oxigen)
उपरोक्त तीनों चीजों के मिलने पर ही आग लगती है किसी भी परिस्थिति में आग लगाने के लिए इन तीनों चीजों का होना आवश्यक है यदि इन तीनों चीजों में से कोई भी एक चीज नहीं रहती है तब आग नहीं लग सकता |
फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी आग बुझाने के लिए उपरोक्त तीनों में से किसी एक को हटाते हैं जिससे कि हमारा आग बुझ जाता हैI
आग के प्रकार | Types (Class) of fire in Hindi
आग क्या है? (What is Fire in Hindi) उसे विस्तार से समझने के पश्चात हम अपने मुख्य बिंदु आग के प्रकार (Aag ke prakar/Types of fire in Hindi) पर वर्णन करते है- कार्यशाला या अन्य सार्वजनिक जगह (जैसे- हॉस्पिटल, रेलवे स्टेशन, मॉल इत्यादि ) पर पर जब हम रहते है हो कई कारणों से आग लगाने की संभावना रहती है, तथा उन्हें बुझाने के लिए भी कई प्रकार के लाल रंग के सिलिंडर के आकर के अग्निशामक यंत्र रखे होते है, जिसपर A , B , C , D लिखे होते है | आग को बुझाने के लिए हमें सही प्रकार के अग्निशामक यंत्र का चुनाव करना होगा, जिसके लिए हमें आग के प्रकार (How many types of fire in Hindi) का ज्ञान होना आवश्यक है | कार्यशाला में भी कई प्रकार से आग लगते है, जैसे- बिजली के शार्ट सर्किट से, ज्वलनशील पदार्थ में चिंगारी से इत्यादि अतः आग के प्रकार (How many types of fire in Hindi) को समझना बहुत ही जरूरी है जो की विस्तार से निम्नवत दिया गया है-Types of fire in Hindi-
A Type (Class) fire-
ज्वलनशील ठोस पदार्थों में लगी आग को A Class fire कहते हैं I जैसे- लकड़ी, कागज, कपड़े, रबड़ आदि
B Type (Class) fire-
C Types (Class) fire-
D Type (Class) fire-
Note-
कई स्थानों पर विधुत से लगी आग को C Class Fire में रखा गया है तथा कई प्रतियोगी परीक्षाओं में इसे सही माना गया है IAlso Read- Safety symbols in Hindi
0 Comments
Please share with your friends