विद्युत सुरक्षा एवं सावधानियां
(Electrical Safety in Hindi)
आईटीआई के सभी ट्रेनों में से इलेक्ट्रीशियन ट्रेड ही ऐसा ट्रेड है जो थोड़ी सी असावधानी होने पर हमारी जान भी ले सकता है, अतः यह आवश्यक हो जाता है की आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के पाठयक्रम को पढ़ने एवं इलेक्ट्रिकल संबंधी कार्य करने से पहले कुछ सुरक्षा एवं सावधानियों के बारे में विस्तार पूर्वक जान लें I
दुर्घटना के कारण
(Causes of accident)
सावधानियों को जानने से पहले सर्वप्रथम दुर्घटना के कारण का ज्ञान होना आवश्यक है जिससे हम दुर्घटना होने से बच सकते हैं I कार्य स्थल कार्य के दौरान कई प्रकार की अनावश्यक अवशिष्ट सामग्री इधर-उधर फैली रहती है यदि इस अवशिष्ट सामग्री को समय-समय पर उचित रूप से ना हटाया गया तो यह वस्तुएँ दुर्घटना का कारण बन सकती हैं इसके अतिरिक्त कार्य-स्थल पर कार्य करने वाले यदि सुरक्षा नियमों का पालन न करें तो भी दुर्घटना का कारण
(Causes of accident) बन सकता है
(Causes of accident) बन सकता है
किसी दुर्घटना के निम्न मुख्य कारण होते हैं-(The following are the main causes of an accident)
- खतरे के प्रति सजग ना होना I
- सुरक्षा के प्रति लापरवाह होना I
- कार्य को हल्के में लेना I
- सही जगह पर सही और यारों का प्रयोग ना करना I
- सुरक्षात्मक चिन्हों का ज्ञान ना होना I
- कार्य-स्थल पर अवशिष्ट पदार्थ (जैसे- तेल, ग्रीस, मोबिल, जूट, पैकिंग सामग्री आदि) इधर उधर फैला होना I
- कार्यस्थल पर स्वच्छ वायु तथा उचित प्रकाश का ना होना I
- विद्युत कार्य करते समय मेन सप्लाई को बंद ना करना I
- विद्युत कार्य करते समय इंसुलेटेड औजारों का प्रयोग ना करना I
विद्युत सुरक्षा एवं सावधानियां
(Electrical safety rule in Hindi)
इलेक्ट्रीशियन को विद्युत कार्य करने से पहले या कार्य के दौरान निम्नलिखित सुरक्षात्मक सावधानियों (Electrical Safety in Hindi) का पालन निश्चित रूप से करना चाहिए इन सुरक्षा एवं सावधानियों का पालन करके विद्युत कार्य करने वाले व्यक्ति काफी हद तक दुर्घटना से बच सकते हैं I निम्नलिखित में विद्युत सुरक्षा से संबंधित कुछ बिंदुवार नियम (Electrical safety rule in Hindi) बताए गए हैं जिनका हमें पालन करना चाहिए-
1.
कार्य स्थल में कार्य करने वाले व्यक्ति को ढीला पोशाक पहनकर नहीं
जाना चाहिए तथा ऐसी कोई चीज नहीं पहनना चाहिए जो शरीर से अलग लटक रही हो I
2. सुरक्षात्मक संकेतों (Safety Symbols) का निश्चित रूप से सख्ती से पालन करना चाहिए I
3. प्रत्येक कार्य को ध्यानपूर्वक तथा बिना मन को विचलित किए करना चाहिए
4. प्रत्येक कार्य के लिए सही औजार का सही प्रयोग करना चाहिए I
5. बिजली का काम करते समय मेन स्विच बंद कर लेना चाहिए ।
6. यदि कोई ब्यक्ति विधुत से चिपका हो तो सर्वप्रथम मेन स्विच को ऑफ
करते हैं I
7. यदि मेन स्विच पास में ना हो तो स्वयं को किसी सुखी लकड़ी या चटाई से insulate कर के एक सूखे लकड़ी से व्यक्ति को हटाना चाहिए I
8. विधुत झटके से मूर्छित व्यक्ति को डॉक्टर के आने तक प्राथमिक उपचार करते रहना चाहिए I
9. उपकरणों को प्लग टॉप तथा सॉकेट की सहायता से सप्लाई दें ।
10. उपकरणों को सप्लाई से अलग करने से पहले स्विच बंद कर लेना चाहिए ।
11. जेब में नुकीले तेज धारवाले औजार नहीं रखने चाहिए I
12. बैटरी चार्जिंग करते समय पानी में बून्द - बून्द करके तेजाब मिलाएं न कि तेजाब में पानी ।
13. बैटरी चार्जिंग का कमर खुला व हवादार होना चाहिए ।
14. विधुत में लगी आग को बुझाने के लिए पानी का प्रयोग न करें अपितु रेत का प्रयोग करें
15. बिजली से लगी आग को बुझाने के लिए कार्बनडाइऑक्साइड या CTC का इस्तेमाल करें ।
16. सभी मशीनों के धात्विक बॉडी को अर्थ करना चाहिए ।
17. किसी मेन स्विच को तब तक ऑन नहीं करना चाहिए जब तक यह सुनिश्चित ना हो जाए कि उसे स्वीट से संबंधित लाइन पर कोई व्यक्ति कार्य कर रहा है अथवा नहीं I
18. किसी विद्युत मशीन अथवा उपकरण को तब तक नहीं छूना चाहिए जबकि जब तक यह आश्वस्त ना हो जाए कि बॉडी में विद्युत धारा नहीं आ रहा है I
19. विद्युत मशीनों या उपकरणों पर कार्य करते समय स्वयं को रबर के जूतों रबर की चटाई सूखी लकड़ी के फर्नीचर आदि की सहायता से जमीन से स्वयं को इंसुलेट रखना चाहिए I
20. किसी उड़े फ्यूज को लगाने से पहले सर्वप्रथम उस कारण का पता लगाया जाता ना चाहिए जिस कारण यह फ्यूज उड़ा है तथा उस कारण को सही करने के पश्चात ही दूसरे फ्यूज को लगाना चाहिए I
21. फ्यूज वायर बदलने से पूर्व मेन सप्लाई को सदैव ऑफ कर देना चाहिए I
22. फेज वायर को सदैव स्विच से नियंत्रित करना चाहिए, अर्थात स्विच को सदैव पेज
पर लगाना चाहिए I
23. फ्यूज को सदैव पेज पर लगाना चाहिए I
24. सीढ़ी पर कार्य करने करते समय उसे किसी व्यक्ति द्वारा जरूर पकड़ना चाहिए I
25. विद्युत उपकरण का प्लग टॉप की तार को पकड़कर कभी नहीं खींचना चाहिए I
26. ऊंचाई पर पोलिया टावर पर कार्य करते समय सुरक्षा पेटी अवश्य बांध लेना चाहिए तथा उसके हुक को किसी मजबूत स्थान पर फसा देना चाहिए I
27 चालू विद्युत लाइनों पर कार्य करते समय हमेशा इंसुलेटेड औजार का प्रयोग करना चाहिए तथा हाथों में रबर के दस्ताने पहनने चाहिए I
फ्यूज बदलते समय निम्न लिखित सावधानियां रखनी चाहिए –
(The following precautions should be taken while changing the fuse)-
- मेन स्विच बंद कर दो ।
- फ्यूज को रेटिंग अनुसार बदलो ।
- एक उड़े हुए फ्यूज को तब तक नही बदलना चाहिए जब तक उसके जलने का कारण का पता न लग जाये
ओवर हैड लाइन पर कार्य करते समय सावधानियां –
(Precautions while working on over head line)-
- लाइन का मेन स्विच बंद कर देना चाहिए ।
- ओवर हैड लाइन पर कार्य करते समय सुरक्षा पेटी का इस्तेमाल करें ।
- ओवर हैड लाइन पर कार्य करते समय पोल पर सावधानी से कार्य करें ।
- ओवर हैड लाइन पर कार्य करते समय चालाक को दोनों तरफ से चैन से शार्ट सर्किट कर दें ।
0 Comments
Please share with your friends