Ads

UP ITI Admission 2023 | SCVT ITI Entrance Exam 2023-24

UP ITI Admission 2023-24| SCVT ITI Entrance Exam 2023-24



हाईस्कूल अथवा इंटरमीडिएट का एग्जाम पास कर चुके छात्रों के लिए आईटीआई वर्ष 2023-24 में एडमिशन हेतु उत्तर प्रदेश में राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा ऑनलाइन फॉर्म प्रारंभ किया जा चुका है
जिसमें आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों में आप एडमिशन के लिए या फार्म भर सकते हैं सरकारी कॉलेज तथा निजी संस्थानों में ऐडमिशन काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा एवं मेरिट लिस्ट हाईस्कूल के प्राप्त अंकों के आधार पर रहेगा
आईटीआई आईटीआई यूपी में प्रवेश के लिए भिन्न प्रकार के मानकों को लिया गया है जिस का विवरण निम्न बात है

फार्म भरने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश (Important direction for ITI Admission 2023)

अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे ऑनलाइन आवेदन प्रारूप में सूचना सावधानी पूर्वक भरें। आवेदन में किसी प्रकार की गलती होने पर आवेदन पत्र निरस्त हो सकता है। अभ्यर्थियों द्वारा गलत सूचनाएं देने पर चयनित होने के उपरान्त भी प्रवेश निरस्त माना जायेगा। ऑनलाइन आवेदन केवल अंग्रेजी के बड़े अक्षर (A,B,C….) एवं अंग्रेजी के अंकों  (1,2,3….) में ही भरे जाने हैं। ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थी का नाम, माता एवं पिता का नाम हिन्दी में भी प्रविष्टि करना होगा, इसके लिए ONLINE KEYBOARD की व्यवस्था दी गयी है।

अभ्यार्थियों ऑनलाइन फार्म भरते समय निम्न साइज की फोटो एवं सिग्नेचर की आवश्यकता होगी

फोटोग्राफ-अभ्यर्थी अपनी नवीनतम डिजिटल अथवा स्कैन्ड फोटो (अधिकतम 50 KB साइज की .jpg, .jpeg file format में) को निर्धारित स्थान में अपलोड करें। फोटोग्राफ  आवेदन पत्र के क्रमांक-22.1 पर अपलोड किया जायेगा।

अभ्यर्थी के हस्ताक्षर- अभ्यर्थी सादे कागज पर किये गये अपने हस्ताक्षर को स्कैन कर (अधिकतम 50 KB साइज की .jpg, .jpeg file format में) उसे  निर्धारित स्थान में अपलोड करें। हस्ताक्षर आवेदन पत्र के क्रमांक-22.2  पर अपलोड किया जायेगा।

भुगतान विकल्प

भुगतान डेबिट कार्ड (VISA, MASTER, RuPay), UPI,क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से ही किया जा सकता है

ओ.टी.पी.

मोबाइल नंबर का ओ.टी.पी. द्वारा प्रमाणीकरण

एस. एम. एस.


आवेदन प्राप्त करने पर मोबाइल पर एस. एम. एस. द्वारा पुष्टि

Examination Fee for UP ITI Admission 2023

  • सामान्य / पिछडा वर्ग रु. 250/- , 
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति रू. 150/-

ऑनलाइन आवेदन की तिथि

09 जून 2023 से 03 जुलाई 2023 तक

फॉर्म में संशोधन

UP ITI admission 2023

अभ्यर्थी अपने आवेदन को भरने तथा उसका भुगतान करने के  पश्चात 48 घंटे तक संशोधन कर सकता है।

ऑनलाइन आवेदन से संबंधित किसी प्रकार की समस्या के लिए दिए गए निम्न नंबरों पर अथवा ईमेल आईडी पर संपर्क किया जा सकता है

Technical Helpline

0522-4150500

Helpline Timing

10:00 AM - 6:00 PM




Official website of UP SCVT Admission - Click Here

Admission Form Online Link -  Click here

Post a Comment

0 Comments